-
कई प्रतिभाएं नालको खारवेल और कालिदास पुरस्कार से सम्मानित
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, भुवनेश्वर में हाइब्रिड मोड में अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया. भौतिक और आभासी दोनों माध्यमों से आयोजित कार्यक्रम में श्रीधर पात्र, कंपनी के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक, एम.पी. मिश्र, निदेशक (पी एंड टी) & निदेशक (वित्त)-अतिरिक्त प्रभार, बीके दास, निदेशक (उत्पादन), निदेशक (वाणिज्य)-अतिरिक्त प्रभार एवं सोमनाथ हंसदा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कर्मचारियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बहुप्रतीक्षित नालको पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस वर्ष नालको कालिदास सम्मान प्रसिद्ध आध्यात्मिक विचारक और लेखक डॉ चंद्र भानु सतपथी को प्रदान किया गया. प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना पद्मश्री अरुणा मोहंती को ओडिशी नृत्य गुरु श्रेणी में नालको खारवेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुश्री ममता ओझा और श्री हरेकृष्ण ढल को ओडिसी नर्तक श्रेणी में नालको खारवेल पुरस्कार प्रदान किया गया. कंपनी के कर्मचारियों और हितधारकों को संबोधित करते हुए श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत और अन्य लोगों के निरंतर समर्थन की सराहना की. उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उत्पादन और उत्पादकता का अनुकूलन हुआ है. विशेष रूप से कोविद-19 महामारी के दौरान उन्होंने स्वस्थ कार्य-जीवन को बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया. इस दौरान उन्होंने नालको की उपलब्धियों को भी गिनाया.