पुरी. कोरोना महामारी के प्रकोप को देखथे हुए पुरी में स्वर्गद्वार श्मशान घाट को एक फिर बार बाहरी लोगों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए बंद कर दिया गया है. शनिवार को यह जानकारी पुरी के उप-कलेक्टर भवतरन साहू ने दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए अनुसार, केवल पुरी के निवासी जिनकी मृत्यु कोविद-19 के अलावा अन्य कारणों से हुई है, उन्हें स्वर्गद्वार में दाह संस्कार की अनुमति दी जाएगी. पुरी के निवासियों को पहचान और दाह संस्कार के लिए मृत्यु के कारण बताने वाले दस्तावेज पेश करने की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि जिले में कोविद-19 के मामलों में वृद्धि और स्वर्गद्वार के कुछ कर्मचारियों को कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बात यह आदेश जारी किया गया है तथा यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …