भुवनेश्वर. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के मंत्री नव किशोर दास कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं है. इस कारण वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि गत तीन दिनों से जो लोग उनके संपर्क में आये हैं वे कोरोना टेस्ट करवा लें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
