भुवनेश्वर. राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कान्टेंमेंट जोन की संख्या भी नियमित बढ़ रही है. भुवनेश्वर नगर निगम ने आज फिर चार स्थानों को कान्टेंमेंट जोन घोषित किया है. नयापल्ली और भीमपुर क्षेत्र में एक-एक स्थान और श्रीक्षेत्र विहार क्षेत्र में दो स्थानों को कांटेंमेंट जोन घोषित किया गया है.
बीएमसी के आदेश के अनुसार, वार्ड नंबर-38 के तहत नयापल्ली ब्रिट कॉलोनी में प्लॉट नंबर एलआईजी-118 और वार्ड नंबर 46 में यूनिट-6 के तहत भीमपुर क्षेत्र में प्लॉट नंबर 252/2699 को माइक्रो कांटेंमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. इसी तरह वार्ड नंबर-49 के अंतर्गत आइगिनिया क्षेत्र के श्रीखेड़ा रेजीडेंसी में फ्लैट नंबर ए/2-303 और बी/1-204 सहित दो फ्लैटों को भी कांटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. कई पाजिटिव मामलों का पता चलने के बाद इनको कान्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है. इस ताजा कान्टेंमेंट जोन को मिलाकर भुवनेश्वर में कान्टेंमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है. सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, जनता को इन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और प्रतिबंधित क्षेत्रों के निवासियों को भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. बीएमसी के आदेश में कहा गया है कि कान्टेंमेंट जोन के सभी निवासी सख्ती से घर में रहेंगे और किसी भी प्रकार के सभी शॉपिंग प्रतिष्ठान तुरंत बंद कर दिए जाएंगे. कान्टेंमेंट जोन की सीमा के भीतर स्थित सभी सरकारी और निजी संस्थान भी बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि बीएमसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगी और नियंत्रण क्षेत्रों में निवासियों के लिए चिकित्सा आवश्यकताओं को सुनिश्चित करेगी. बुधवार को बीएमसी ने शहर के 10 स्थानों को कान्टेंमेंट जोन घोषित किया था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …