भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना की शुरू हुई तीसरी लहर में संक्रमण को लेकर अब तक के कई रिकार्ड टूट गये हैं. पहला रिकार्ड सबसे तेजी से एक हजार आंकड़ा पार करने को लेकर है, जबकि दूसरा रिकार्ड दोगुना के आंकड़े को लेकर है. मात्र कुछ ही दिनों में तीसरी लहर में कोरोना ने एक हजार आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि पहली लहर में 120 दिन और दूसरी लहर में 26 दिन लगे थे.
पहली लहर में अगस्त के पहले सप्ताह में जब मामले चरम की ओर बढ़ रहे थे, तो दोगुना में संक्रमण संख्या को पहुंचने का समय दर लगभग 7 दिन थी. दूसरी लहर में अप्रैल के पूर्व-पीक महीने अर्थात अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान संक्रमण संख्या दोगुना में पहुंचने में लगभग आठ दिन लगा था.
हालांकि तीसरी लहर में अभी ही पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गये हैं. आज की स्थिति में दोगुना दर केवल 3.01 दिन की है.