-
संक्रमित बच्चों का आंकड़ा भी काफी ऊपर चढ़ा, 258 नये संक्रमित पाये गये
भुवनेश्वर. ओडिशा में नये साल 2022 के सर्वाधिक ऊंचाई पर कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान 1897 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. नये साल में अब तक संक्रमित बच्चों का आंकड़ा भी काफी ऊपर चढ़ गया है. बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये कुल 1897 नए पाजिटिव मामले में 258 बच्चे शामिल हैं, जिनकी आयु 0-18 वर्ष के बीच है. यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 72,370 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसमें परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 2.62% रही है.
जानकारी के अनुसार, कुल नए मामलों में 1106 क्वारेंटाइन से हैं और 791 स्थानीय संपर्क वाले हैं. इसके साथ ओडिशा में अब 5,739 सक्रिय मामलों के साथ कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 10,59,773 हो गई है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 3, बालेश्वर जिले में 100, बरगड़ जिले में 16, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 6, बौध जिले में 3, कटक जिले में 148, देवगढ़ जिले में 16, ढेंकानाल जिले में 4, गजपति जिले में 2, गंजाम जिले में 34, जगतसिंहपुर जिले में 19, जाजपुर जिले में 30, झारसुगुड़ा जिले में 66, कलाहांडी जिले में 14 तथा कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 2 संक्रमित पाये गये हैं. केंदुझर जिले में 31, खुर्दा जिले में 669, कोरापुट जिले में 15, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 40, नवरंगपुर जिले में 25, नयागढ़ जिले में 14, नुआपड़ा जिले में 12, पुरी जिले में 54, रायगड़ा जिले में 7, संबलपुर जिले में 125, सोनपुर जिले में 13, सुंदरगढ़ जिले में 262 तथा स्टेट पूल में 158 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 138
अब तक कुल परीक्षण : 25894067
अब तक कुल पाजिटिव : 1059773
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1045514
अब तक कुल मौत : 8467
अब तक कुल सक्रिय मामले : 5739