भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के नये संस्करण ओमिक्रॉन से संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी है. ओडिशा में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है. ओडिशा के बलांगीर जिले में एक महिला की मौत ओमिक्रॉन से हुई है. मृतक की पहचान बलांगीर जिले के अगलपुर प्रखंड की 45 वर्षीय महिला के रूप में हुई है. इस बात की जानकारी देते हुए बलांगीर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) स्नेहलता साहू ने कहा कि महिला को 20 दिसंबर, 2021 को बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. दो दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उसे वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (विमसार) संबलपुर के बुर्ला में रेफर कर दिया गया था. साहू ने कहा कि उसके स्वाब के नमूने 22 दिसंबर, 2021 को विमसार के अधिकारियों द्वारा एकत्र किए गए और जांच के लिए भेजे गए. दूसरे दिन उन्होंने कोरोना पाजिटिव पाया गया था. इसके बाद उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे, जिसमें ओमिक्रॉन संस्करण की उपस्थिति की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाने के लिए एक स्वास्थ्य टीम महिला के घर भेजी गई है और परिवार के सदस्यों के स्वाब नमूने एकत्र किया जायेगा. सीडीएमओ ने कहा कि उसे कोई लक्षण नहीं था और वह स्ट्रोक के इलाज के लिए आई थी. महिला की 27 दिसंबर को विमसार में इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने या ओमिक्रॉन संक्रमण से हुई.
उल्लेखनीय है कि कल स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि 31 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर के एक 73 वर्षीय मरीज की मौत की ओमिक्रॉन से हुई थी. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जब तक ओमिक्रॉन की पाजिटिव परिणाम आए, तब तक उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी. उन्होंने स्पष्ट किया था कि रोगी को मधुमेह और अन्य सह-रुग्ण स्थितियां थीं.