-
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई
भुवनेश्वर. ओडिशा में ओमिक्रॉन के और 24 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई. नए ओमिक्रॉन मामलों में से पांच पाजिटिव लोगों का इतिहास विदेश यात्रा से जुड़ा है, जबकि 19 अन्य स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं.
नये ताजा ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि करते हुए जीव विज्ञान संस्थान (आईएलएस), भुवनेश्वर ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को दी है. बताया गया है कि जीनोम अनुक्रमण के लिए कुल 218 नमूने जीव विज्ञान संस्थान भेजे गए थे. इन नमूनों में से 24 में ओमिक्रान के वायरस की पुष्टि हुई है.
इससे पहले दो जनवरी को राज्य में 23 ओमाइक्रोन मामले मिले थे, जिसमें 8 से 83 वर्ष के आयु वर्ग में 19 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थीं. कुल मामलों में से केंदुझर जिले से 7, खुर्दा से 4, पुरी और संबलपुर के 3-3, बौध और अनुगूल के 2-2 और जगतसिंहपुर और बालेश्वर जिले से 1-1 मामले थे.
उल्लेखनीय है कि बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण पर स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने पहले कहा था कि 90 प्रतिशत मामलों को स्पर्शोन्मुख और घरेलू संगरोध में ठीक होते देखा गया है. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी रैपिड रिस्पांस टीम मामलों पर नज़र रखे और गंभीर लोगों के तत्काल अस्पताल में भर्ती होने के लिए उचित उपाय करे.
ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर, 2021 को ओमिक्रॉन के दो मामले दर्ज किए थे. दोनों संक्रमित क्रमशः कतर और नाइजीरिया से लौटे थे. इनमें से एक स्वस्थ हो चुका है.