अनुगूल. अनुगूल जिले के छेंडीपड़ा प्रखंड के संतराबंधा गांव में बुधवार को एक व्यक्ति का शव उसके ससुराल के पिछवाड़े कुएं में मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान जिले के जरापड़ा थाना क्षेत्र के जेरेंग निवासी गजेंद्र बेहरा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गजेंद्र पिछले दो महीने से अपने ससुराल में रह रहा था. वह बीती रात गांव में एक वार्षिक उत्सव में शामिल होने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. बाद में उसका शव उसके ससुराल के घर के पिछवाड़े कुएं में मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. गजेंद्र के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. इस बीच उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सभी दृष्टि से इस घटना की जांच की जायेगी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …