भुवनेश्वर. ओडिशा में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे छाये रहने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए पीली चेतावनी जारी की है. यह जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को भविष्यवाणी की कि ओडिशा के लोगों को शीतलहर की स्थिति से राहत भी मिलेगी. हालांकि अगले 48 घंटों में न्यूनतम (रात) तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इससे ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए घने कोहरे के लिए पीली चेतावनी भी जारी की है. अगले 24 घंटे के लिए कोरापुट, नवरंगपुर रायगड़ा, गजपति, कलाहांडी और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. इसके बाद पांच जनवरी की सुबह 08.30 बजे से छह जनवरी की 08.30 बजे तक कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इन जिलों के लिए भी पीली चेतावनी जारी की गयी है. छह जनवरी की सुबह 08.30 बजे से सात जनवरी की सुबह 08.30 बजे तक कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नौ जनवरी तक राज्य के कई हिस्सों में शुष्क मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
