बालीगुड़ा. कंधमाल जिले में रायकिया थाना क्षेत्र के कराड़ा घाट मार्ग पर आज पिकनिक मनाने जा रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले दो युवकों की पहचान भालियापड़ा के लियादास परिछा और पवन दिगल के रूप में हुई है, जबकि अन्य मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गयी है.
