Home / Odisha / गंजाम जिला ने रचा इतिहास, खुदको बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किया

गंजाम जिला ने रचा इतिहास, खुदको बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किया

  •  जिलाधिकारी ने सफलता का श्रेय टीम और जागरुक नागरिकों को दिया

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए खुदको बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किया है. जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने कल इस आशय का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ), तहसीलदारों, एनएसी के कार्यकारी अधिकारियों और बाल विवाह निषेध अधिकारियों द्वारा विधिवत सत्यापन के बाद तथा जिसकी सिफारिश जीपी, वार्ड, ग्रामस्तरीय टास्क फोर्स समितियों द्वारा की गई है, गंजाम प्रशासन ने एतद्द्वारा गंजाम जिले को बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 3,309 बाल विवाह मुक्त गांव, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के तहत 280 बाल विवाह मुक्त वार्ड और 503 बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत हैं. उन्होंने कहा कि निर्भया कढ़ी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी टीम ने काफी मेहनत की है. उल्लेखनीय है कि बाल विवाह को नियंत्रित करने के लिए गंजाम प्रशासन ने यूनिसेफ और एक्शनएड इंडिया की मदद से 2019 में निर्भया कढ़ी कार्यक्रम शुरू किया था. कार्यक्रम के तहत बाल विवाह की बुराइयों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पंचायत और वार्ड-स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया था. टीम की पूरी मेहनत की बदौलत आज गंजाम जिला ने लक्ष्य हासिल कर लिया है. जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने इस सफलता श्रेय पूरी टीम के साथ-साथ जिले के नागरिकों को दिया है. उन्होंने कहा कि गंजाम जिला के लोग अब जागरुक हो गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

भारत को ज्ञान की एक विश्व शक्ति बनाएगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति – मुख्यमंत्री

    कहा-साक्षरता, संख्यात्मक दक्षता, मौलिक कौशल और विश्लेषणात्मक सोच का समुचित समावेश होना चाहिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *