राउरकेला- बीती रात करीब नौ बजे के आसपास राउरकेला बसंती कालोनी निवासी पूर्व पार्षद सह बीजद के वरिष्ठ नेता अशेष मोहंती उर्फ बूलू मोहंती बम के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें राउरकेला इस्पात अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उदितनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। बताया जाता है कि अशेष अपने घर समीप स्थित आफिस से घर जा रहे थे।

इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला कर मौके से बाइक से फरार हो जाने में कामयाब रहे। पुरानी शत्रुत्रा को लेकर उन पर ये हमला किया गया होगा, ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है। विदित हो पहले भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है। पुलिस हर पहलू को गंभीरता से जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
