कटक. स्थानीय माणिक घोष बाजार स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर में कटक मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित स्वस्थ्य परीक्षण शिविर में वार्ड 20 और 21 के 314 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस शिविर का उद्धघाटन करते हुए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे से एक बजे तक आयोजित शिविर में 80 लोगों को रीडिंग ग्लासेज प्रदान किये गए. सचिव हेमंत अग्रवाल ने बताया कि 27 लोगों का इसीजी परीक्षा किया गया. 31 लोगो ने होमियोपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्षा का लाभ उठाया. कोषाध्यक्ष सुरेश भरालवाला ने बताया कि इसके अलावा 174 रागियो का सन हॉस्पिटल कटक से पधारे मेडिसिन स्पेशलिस्ट, अर्थपैडिक स्पेशलिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट एवं पल्मोनरी मेडिसिन के डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिए जाने के उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गयीं. नेत्र के रोगियों में से नौ लोगों को मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रोटरी आई हॉस्पिटल सीडीए में भेजा गया.
शिविर का संचालन मुख्य सलाहकार रमन बागरिया एवं सहसचिव शरत सांगानेरिया ने किया. इस शिविर के आयोजन में अनिल कमानी, अनिल बानपुरिया, तरुण चौधुरी, किशोर आचार्य, अधिवक्ता हरिश खांडल आदि ने अपना पूर्ण सयोग प्रदान किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …