भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय के अधीन स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण व अनुसंधान संस्थान (निरतार) के निदेशक के रुप में डा पतितपावन मोहंती ने आज कार्यभार संभाल लिया है. मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि फीजियोथेरापी विभाग के एसोसिएसिट प्रोफेसर डा मोहंती नियमित निदेशक की नियुक्ति होने तक या फिर अन्य आदेश तक इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पूर्व निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे डा शक्ति प्रसाद दास द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए किये गये आवेदन को सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि डा दास ने 28 जनवरी 2016 में निदेशक के पद पर तीन साल के लिए डेपुटेशन के आधार पर निय़ुक्त किये गये थे. इसके बाद उनके कार्यकाल को सरकार ने और दो साल बढ़ा दिया था. पांच साल के डेपुटेशन की अवधि को बढ़ाने के लिए उन्होंने केन्द्र सरकार के पास दरखास्त दी थी. केन्द्र सरकार ने इसे अस्वीकार करने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट में आवेदन किया था. हाइकोर्ट ने भी इसे खारिज कर दिया. इसके बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …