भुवनेश्वर. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र में 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि जैसे सभी धार्मिक संस्थान जनता के लिए बंद रहेंगे. यह जानकारी बीएमसी कमिश्नर संजय सिंह की ओर से जारी एक आदेश में दी गयी है. आदेश में कहा गया है कि जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करने और बड़ी संख्या में नागरिकों के संभावित जमावड़े के कारण कोरोना के नये संस्करण ओमिक्रॉन के विस्तार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सभी धार्मिक संस्थान जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में जनता के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि पुजारियों व सेवायतों आदि द्वारा धार्मिक संस्थानों के सामान्य अनुष्ठान बिना किसी सार्वजनिक भागीदारी के किए जाते रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि आज भी पांच ओमिक्रॉन के मामले पाये जाने के साथ राज्य में इस नये संस्करण से संक्रमितों की संख्या 14 तक पहुंच गयी है, जबकि इनमें से एक मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट गया है और वह होम आइसोलेशन में है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …