भुवनेश्वर. वाणिज्यिक कर और वस्तु एवं सेवा कर (सीटी और जीएसटी) (वसूली) के अधिकारियों ने बुधवार को भुवनेश्वर में भारत मोटर्स के कम से कम तीन परिसरों पर 38 करोड़ रुपये के प्रवेश कर बकाया को लेकर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, 30 कर अधिकारियों ने पांच टीमों में विभाजित होकर मंचेश्वर, पहाल और लक्ष्मीसागर में स्थित भारत मोटर्स की शाखाओं पर छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत मोटर्स ने एंट्री टैक्स से छूट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए फैसला सुनाया था कि कर बकाया का भुगतान करना होगा.
बाद में भारत मोटर्स ने आयुक्त द्वारा निर्धारित किस्त के अनुसार अप्रैल 2020 से प्रभावी बकाया राशि का भुगतान करने में विफल रहा. इससे कर अधिकारियों ने भुवनेश्वर में तीन शाखाओं पर छापेमारी की. प्रवेश कर भुगतान कथित तौर पर 2008 से अप्रैल 2017 की अवधि तक लंबित है. अधिकारियों ने कथित तौर पर कंपनी की तीन शाखाओं में दोपहिया, चार पहिया वाहनों और भारी वाहनों की जब्ती करके चल संपत्तियों को कुर्क किया है. कर वसूली अधिकारी, प्रवर्तन विंग, भुवनेश्वर के संयुक्त आयुक्त ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई अचल संपत्तियों में 1.8 एकड़ की जमीन और पहाल में उक्त जमीन पर इमारत शामिल है.