Home / Odisha / कटक में चार दिवसीय फिजियोथेरेपी कैम्प का उद्घाटन

कटक में चार दिवसीय फिजियोथेरेपी कैम्प का उद्घाटन

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा एवं श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट कटक द्वारा वृद्धजन सेवा आश्रम, उदयपुर, राजस्थान के सहयोग से शनिवार को चार दिवसीय फिजियोथेरेपी कैम्प का उद्घाटन किया गया. शनिवार को स्थानीय श्याम बाबा मंदिर परिसर में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण, मातृशक्ति एवं समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इस कैंप का उद्घाटन किया गया. यह कैंप 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटक बारबाटी के विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम, मुख्य वक्ता प्रह्लाद खंडेलवाल, सम्मानित अतिथि श्याम सुंदर पोद्दार, संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया, देवकीनंदन जोशी, वरिष्ठ सलाहकार मोहन लाल सिंघी, कमल सिकारिया, नथमल चनानी, अरुण पंडा, डॉ रवि नारायण दास, श्रीमती संध्या अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, संतोषी चौधरी, भुवनेश्वर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष उमेश खंडेलवाल, शाखा अध्यक्ष सुरेश कमानी को सचिव दिनेश जोशी द्वारा मंचासीन कराते हुए उत्तरीय प्रदान कर स्वागत किया गया.

उदयपुर से पधारे प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर साहिल ग्रोवर एवं उनके सहयोगी डॉ कैलाश कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ अनिल यादव ने कैंप में पधारे सभी रोगियों का उपचार किया. इस समारोह में सम्मेलन की तरफ से समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए एक डेड बॉडी फ्रीजर का लोकार्पण किया गया. उक्त डेड बॉडी फ्रीजर सीताराम पोद्दार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सौजन्य से सम्मेलन को प्रदान किया गया. इस समारोह में सत्यनारायण भरालेवाला, पदम भावसिंहका, पवन तायल, मनोहर लाल गुप्ता, नंदकिशोर जोशी, जयराम जोशी, मदन कांवटिया, रमेश बंसल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हनुमान मल सिंधी, राजेश अग्रवाल, जोगेंदर अग्रवाल, किशोर आचार्य, पवन चौधरी, राजेश कमानी, अशोक चौबे, सुभाष केड़िया, राधेश्याम मोदी, निर्मल पूर्वा, बबीता अग्रवाल, शशि मुंधड़ा, गायत्री शर्मा, तरुण चौधरी, आशीष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, प्रभु माटोलिया, बिनोद भावसिंहका, अशोक, मनोज विजयवर्गीय, विजय अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अरूण केड़िया, सुनील बथवाल, जीतू वर्मा, संजय गुप्ता, सज्जन वर्मा आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *