भुवनेश्वर. खुर्दा जिले के टांगी वन मंडल के भुसंदपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात करीब 8 बजे हुई. इस समय करीब आठ हाथियों का एक झुंड भुसंदपुर समपार के पास रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था.
सूचना मिलने के बाद टांगी वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक हाथी का शव पटरियों के पास से जब्त कर लिया, जबकि दूसरा हाथी पास के भुसंदपुर जंगल में मृत पाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य पास के जंगल में भाग गए. दो घायल हाथियों में से एक का शव आज सुबह वन अधिकारियों ने जंगल से बरामद किया. वन अधिकारियों ने कहा कि 30-35 हाथियों वाला झुंड चंदका वन क्षेत्र से भुसंदपुर के पास जंगल में चले गए थे और अक्सर भोजन की तलाश में रात में पास के खेत में भटक जाते हैं.
हाल ही में ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वन और पर्यावरण मंत्री विक्रम केशरी आरुख ने जानकारी दी थी कि 2016-17 से 2020-21 के बीच कम से कम 406 हाथियों की मौत हुई है. मंत्री ने कहा कि इन वर्षों के दौरान दुर्घटनाओं में क्रमश: 162 हाथियों की मौत हुई, जबकि 54 हाथियों की मौत बिजली के करंट से हुई है. इसी तरह 14 हाथियों की मौत ट्रेनों की चपेट में आने हुई है, जबकि चार हाथियों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई. 90 अन्य कारणों से मारे गए और 11 हाथियों को शिकारियों ने मार डाला.