-
27 से 29 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना
भुवनेश्वर. पिछले 24 घंटों में ओडिशा के चार स्थानों पर तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज दी. जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद फूलबाणी और दरिंगबाड़ी में 8.5 डिग्री सेल्सियस और टिटिलागढ़ में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बौध में 10 डिग्री सेल्सियस, केंदुझर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बलांगीर, सोनपुर और झारसुगुड़ा में 11 डिग्री, कटक में 13.5 डिग्री, भुवनेश्वर में 14.6 डिग्री और पुरी में 17.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही राज्य में 27 से 29 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को बारिश थोड़ी अधिक रहने की संभावना है.