कटक. पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में ठण्ड का प्रकोप काफी बढ गया है. यह मौसम जहां कुछ लोगों के लिए बेहद सुहावना होता है, वहीं कुछ लोगों के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आता है. खासकर समाज के गरीब और निम्न वर्ग को इस मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिन बीत जाते हैं, लेकिन यहां रहने वालों के लिए रात बिताना एक बड़ी समस्या है. शीत वस्त्रों की कमी के साथ-साथ खाने-पीने की समस्या उन्हें ठंड में ठिठुरने को मजबूर कर देती है. समाज के निम्न वर्गों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कटक के कुछ समाजसेवियों ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से इन्हें दूर करने की कोशिश की है. कटक बख्शी बाजार के कांतिलाल परबिया, त्र्यंबकलाल मानेक, जुगल भाई बदीयाणि और नवनीतभाई ठक्कर ने रात के समय शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, अस्पताल, चंडी मंदिर आदि का दौरा किया और शीत वस्त्रों का वितरण किया. पिछले कुछ वर्षों से यह सामाजिक कार्यकर्ता अपने व्यक्तिगत प्रयासों से इस तरह के सराहनीय कार्य कर रहे है. कांतिलाल कहते हैं कि ईश्वर ने हमें मनुष्य जन्म दिया है और हमें विचार की शक्ति दी है, इसलिए हमें दुनिया के जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचकर उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. उनका मानना है कि हम केवल एक माध्यम हो सकते हैं, लेकिन केवल भगवान ही वास्तव में मदद कर सकते हैं.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …