Home / Odisha / ओलिवुड के जाने माने कलाकार प्रद्युम्न लेंका को मिला उत्कर्ष आवार्ड

ओलिवुड के जाने माने कलाकार प्रद्युम्न लेंका को मिला उत्कर्ष आवार्ड

  •  ओलीवुड नाइट वेलकम-2022 का आयोजन

भुवनेश्वर. राज्य में सिनेमा जगत में कार्य करने वाले कलाकारों का उत्साह वर्धन करने के लिए एसएम एंटरटेनमेंट की ओर से गुरुवार की शाम को भुवनेश्वर के उत्कल मंडप पर ओलिवुड के जाने माने कलाकार प्रद्युम्न लेंका को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए लाइफटाइम अचिवमेंट उत्कर्ष सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा अरुण साहू, ओडिशा हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन प्रियदर्शी मिश्र, आकाश इंस्टीट्य़ूट के क्षेत्रीय निदेशक अजय बहादूर सिंह व हिदेश नायक उपस्थित थे. एसएम एंटरटेनमेंट के शुभम मोहंती की उपस्थिति में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में मिस्टर मजनू फिल्म के लिए श्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान अशोक पति को प्रदान किया गया. तू मो लव स्टोरी फिल्म के लिए श्रेष्ठ अभिनेता के रुप में स्वराज्य बारिक को सम्मानित किया गया. इसी तरह एलिना सामंतराय को श्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान दिया गया.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …