Home / Odisha / रुशिकुल्या तट पर ओलिव रिडले समुद्री कछुओं का जमावड़ा शुरू

रुशिकुल्या तट पर ओलिव रिडले समुद्री कछुओं का जमावड़ा शुरू

ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में रुशिकुल्या तट पर ओलिव रिडले समुद्री कछुओं का जमावड़ा शुरू हो गया है और इसके बढ़ने की संभावना है. कल रुशिकुल्या तट में कछुओं के टैगिंग अभ्यास को वन और पर्यावरण विभाग के सहयोग से ब्रह्मपुर वन प्रभाग और भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) द्वारा शुरू किया गया. इस दौरान 22 (11 मादा और 11 नर जैतून रिडले) कछुओं को टैग किया गया. कछुए टैग के जरिये विशिष्ट रूप से क्रमांकित किये जाते हैं और इसमें संगठन का नाम, ईमेल आदि जैसे विवरण होते हैं. यह कछुए के व्यवहार पर आगे के शोध, घोंसले आदि के बाद कछुओं की यात्रा और स्थान का पता लगाने में मदद करेगा. यह अभ्यास लगभग 25 वर्षों की अवधि के बाद जनवरी 2021 में ओडिशा में शुरू किया गया था और 1556 कछुओं को टैग किया गया था. अभ्यास का संचालन जेडएसआई और टीम के वैज्ञानिक डॉ. अनिल महापात्र ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे 143 नए राजस्व गांव

 राजस्व उत्पन्न करने के लिए भूमि मुद्रीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी  बीडीए की 150वीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *