-
48 घंटे में और अधिक चिह्नित होने की संभावना
-
ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप जारी, तापमान में गिरावट
भुवनेश्वर. देश के कई हिस्सों में जारी भीषण शीतलहर की स्थिति के बीच बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दवाब का क्षेत्र बना है. इसके अगले 48 घंटे के दौरान और अधिक चिह्नित होने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. बताया गया है कि यह कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर स्थित है, जो समुद्र के स्तर से ऊपर 5.8 किमी तक फैला हुआ है. इसके पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने की संभावना है. आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस सिस्टम के प्रभाव में 19 दिसंबर को निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में मौसम करवट लेगा तथा दक्षिण अंडमान सागर से सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी तथा झोंके की गति 60 किमी प्रति घंटे तक होगी. अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा और पाला पड़ने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने आगे बताया कि 21 दिसंबर तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इधर, ओडिशा में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावाट के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सुबह के समय में कुछ स्थानों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिला है.