भुवनेश्वर. पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट की स्थायी बेंच की स्थापना को लेकर हाईकोर्ट व ओडिशा सरकार पूर्ण प्रस्ताव भेजें. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तथा बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि पश्चिम ओडिशा में स्थायी बेंच की स्थापना को लेकर केन्द्र सरकार एकमत हैं तथा राज्य सरकार व हाईकोर्ट से इस संबंध में मत मांगा है. केन्द्र सरकार के कानून मंत्रालय ने इस संबंध में दो बार पत्र लिखने के बाद भी हाईकोर्ट ने इसका उत्तर नहीं दिया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार के दबाव में न आकर कानून व्यवस्था का विकेन्द्रीकरण करने के लिए केन्द्र सरकार को हाईकोर्ट को अपना मत दें. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को पूर्ण प्रस्ताव देने के लिए कहा है, लेकिन राज्य सरकार इसका उत्तर नहीं दे रही है. स्थायी बेंच किन इलाकों को लेकर होगा व इसके अवसरंचना को लेकर राज्य सरकार सहमति पत्र केन्द्र सरकार को नहीं भेज रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए वह आवश्यकता के अनुसार पूर्ण प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे. इसके बाद पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट के स्थायी बेंच स्थापित हो सकेगा.
Home / Odisha / पश्चिम ओडिशा में हाइकोर्ट के बैच के लिए हाईकोर्ट व राज्य सरकार पूर्ण प्रस्ताव भेजें–भाजपा
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …