भुवनेश्वर. ओडिशा में लगातार शीतलहर जारी है. फूलबाणी शहर में शनिवार को सबसे कम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, फूलबाणी के बाद पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र दरिंगबाड़ी और कोरापुट शहर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसी तरह, सुंदरगढ़ में पारा गिरकर 9.5 डिग्री रहा, जबकि टिटिलागढ़ और भवानीपाटना में क्रमश: 9.8 और 10 डिग्री दर्ज किया गया. सोनपुर में 10.5 डिग्री, केंदुझर, बलांगीर और अनुगूल में 11-11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भद्रक के मालकानगिरि और चांदबली शहरों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.5 और 11.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा और स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा.
भुवनेश्वर और कटक में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिन के लिए सबसे कम तापमान था.
परालाखेमुंडी और रायगड़ा में न्यूनतम तापमान 16 और 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अचानक हुई ठंड से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम कार्यालय ने लोगों को बाहरी गतिविधियों पर रोक लगाने की सलाह दी.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …