बालेश्वर. जिले के नीलगिरि थाना क्षेत्र के धोबासिला गांव में मोबाइल की बैट्री फटने से दो नाबालिग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि दोनों भाई मोबाइल की बैट्री से खेल रहे थे, तभी विस्फोट हो गया. बैट्री के विस्फोट में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने उन्हें पहले नीलगिरि अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में दोनों में से सबसे बड़े की हालत गंभीर होने के कारण कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …