भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविद-19 के 169 नए सकारात्मक मामले दर्ज किए गये हैं. इनमें से 0-18 वर्ष की आयु के बीच के 29 बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 61,077 नमूनों की जांच की थी, जिसकी परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 0.27% है. नए मामलों में 97 मामले क्वारेंटाइन सेंटर से हैं और 72 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले शामिल हैं. इसके साथ ही ओडिशा में कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 10,52,641 हो गई है. राज्य में अब भी 1,922 सक्रिय मामले हैं.
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 2, भद्रक जिले में 2, बलांगीर जिले में 2, कटक जिले में 9, देवगढ़ जिले में 5, गजपति जिले में 3, गंजाम जिले में 7, जाजपुर जिले में 3, झारसुगुड़ा जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 1, खुर्दा जिले में 88, मयूरभंज जिले में 3, नयागढ़ जिले में 2, पुरी जिले में 2, संबलपुर जिले में 10, सुंदरगढ़ जिले में 9 तथा स्टेट पूल में 19 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 222
अब तक कुल परीक्षण : 24769208
अब तक कुल पाजिटिव : 1052641
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1042224
अब तक कुल सक्रिय मामले : 1922