बलांगीर. यहां के गांधीनगरपाड़ा मोहल्ले में एक 37 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात हमलावरों ने कल शाम करीब छह बजे सिंह के घर में घुसे और कथित तौर पर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. सिंह के शव को खून से लथपथ छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए. हमले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में तनाव है. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पुरानी रंजिश का नतीजा है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …