भुवनेश्वर. संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ के उपरांत भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के प्राणप्रतिष्ठाता, कंधमाल लोकसभा सांसद तथा शिक्षाविद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय के 2022 के नये कलेण्डर का लोकार्पण किया. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष पुस्तकालय की ओर से ओडिशा प्रदेश के इष्टदेव, गृहदेव, ग्राम्यदेव, उत्कल प्रांतदेव तथा पूरे विश्व के नाथ श्रीश्री जगन्नाथ भगवान का ही कलेण्डर प्रकाशित होता है. लोकार्पण के अवसर पर उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय की ओर से संगठन सचिव अशोक पाण्डेय उपस्थित थे. अपने संदेश में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा को हार्दिक बधाई देते हुए जगन्नाथजी से जुड़े कलेण्डर को आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा संदेशवाहक बताया, जो ओड़ियाजाति तथा संस्कृति के प्राण हैं. पुस्तकालय की ओर से प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अशोक पाण्डेय ने प्रोफेसर सामंत को यह जानकारी दी कि यह पुस्तकालय 2013 से ही कार्यरत है, जो प्रतिमाह 15 दिनों के अन्तराल में ओड़िया-हिन्दी स्वरचित काव्यपाठ का आयोजन करते आ रहा है. पुस्तकालय समय-समय पर मुख्य संरक्षक के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन करता है. पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा ने पुस्तकालय को पाठकों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखकर पुस्तकालय को पूरी तरह से वातानुकूलित तथा कम्प्यूरयुक्त बनाया है, जिसका लाभ भुवनेश्वर स्थित सभी विश्वविद्यालयों के हिन्दी में पीजी करनेवाले छात्र-छात्राएं निःशुल्क उठा सकते हैं.
Check Also
विजिलेंस ने 2024 में 131 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया
200 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज अनुपातहीन संपत्ति मामलों में शामिल 181 व्यक्ति गिरफ्तार भुवनेश्वर। …