नुआपड़ा. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सिनापल्ली थाना क्षेत्र के पटधारा आरक्षित वन क्षेत्र में गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. यह जानकारी देते हुए नुआपड़ा के एसपी प्रत्यूष दिवाकर ने कहा कि पटधारा रिजर्व फॉरेस्ट में एसओजी, सीआरपीएफ और डीवीएफ कर्मियों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों और एसओजी टीम के बीच मुठभेड़ हो गयी. दिवाकर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को देखते ही नक्सलियों ने उन पर पहले फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की. उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने लगभग 49 राउंड फायरिंग की. पहाड़ी इलाके और जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान हमारी टीमों ने कुछ सामान बरामद किया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आगे की कार्रवाई जारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

