भुवनेश्वर. कीस अतिथिगृह भुवनेश्वर में निवास कर रहे पुरी गोवर्द्धन पीठ के 145वें पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य परमपाद स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के दिव्य दर्शन के लिए आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन पहुंचे तथा परमपूज्य जगतगुरु को पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र श्रद्धासुमन स्वरुप भेंटकर उनका दिव्य आशीष ग्रहण किये. अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जगन्नाथ सामल, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरेकृष्ण सतपथी तथा गुरुदेव के परम शिष्य डा बद्री पटनायक आदि उपस्थित थे। जगतगुरुजी ने आंध्रप्रदेश के राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचन्दन को आशीष के रुप में अंगवस्त्र तथा फल प्रदानकर उनसे सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, समृद्ध, सेवापरायण और स्वस्थ व्यक्ति, समाज तथा भारत राष्ट्र बनाने में सहयोग आदि करने की उनसे अपेक्षा की. पण्डित मातृप्रसाद मिश्र, जगतगुरु के राष्ट्रीय सम्पर्क महासचिव तथा आदित्यवाहिनी उत्कल प्रदेश के महासचिव ने बताया कि गुरुदेव के साथ मान्यवर राज्यपालजी की मुलाकात आत्मीय रही. गौरतलब है कि जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग पिछली दो फरवरी से कीस अतिथिगृह में निवासकर अपने दांतों का इलाज कीम्स में करा रहे हैं. जगतगुरु 10 फरवरी तक भुवनेश्वर कीस अतिथिगृह में निवास करेंगे, जहां पर पूरे विश्व से पधारे अपने अनुयायीगण को भुवनेश्वर में दर्शन देंगे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …