कटक. हाईकोर्ट के वकीलों की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिवाद की गई है. एक निर्दिष्ट तरह का गाउन पहनने के मुद्दे को लेकर यह प्रतिवाद किया गया है. एक निर्देश प्रकार का गाउन पहनने के मुद्दे में मुख्य न्यायाधीश की रवैया और व्यवहार को वकील विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर वकीलों के बीच असंतोष देखा गया था, जिसके चलते 10 दिसंबर को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का साधारण परिषद बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई थी और इस मुद्दे को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिभाग करने के लिए साधारण परिषद बैठक में निर्णय लिया गया था . जिसके तहत सोमवार को यह प्रतिवाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के बाहर की गई थी. जहां पर सैकड़ों की संख्या में वकील इस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रतिवाद स्थल पर मुख्य न्यायाधीश की तबादला संबंधित बैनर भी लगाया गया था. हाईकोर्ट बार संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील जगबंधु साहू , उपाध्यक्ष देवी प्रसाद दास, संयुक्त सचिव प्रणय स्वाइं एवं दूसरे कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां तक की हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष काली प्रसन्न मिश्र और अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे. राज्य वकील परिषद के पूर्व अध्यक्ष चिन्मय मोहंती, श्रीनिवास मोहंती, विभूति चरण चौधरी, अभिजीत पति प्रमुख शामिल थे. प्रतिवाद के अंत में मुख्य न्यायाधीश के उद्देश्य से एक ज्ञापन देने के लिए भी निर्णय ली गई थी.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …