भुवनेश्वर. कांग्रेस भवन के अंदर घुस कर कार्यकर्ताओं की पिटाई करने वाले पुलिस के खिलाफ छात्र कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक सुरेश कुमार राउतराय के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता डीसीपी कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से धरने पर बैठे हुए हैं. पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग उठाते हुए कांग्रेस नेता तथा पूर्व अध्यक्ष जयदेव जेना ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ऐसा किया गया है. क्योंकि जानबूझकर पिटाई की गई लाठीचार्ज करने से पहले आमतौर पर आंसु गैसके गोले छोड़े जाते हैं मगर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक कांग्रेस भवन के अंदर घुस कर कांग्रेस परियों का पिटाई की है पुलिस के पास यह अधिकार कहां से आया किसी राजनीतिक दल के कार्यालय के अंदर घुस को पिटाई कर . कांग्रेस ने मांग उठाई है कि कांग्रेस भवन के अंदर घुसने वाले पुलिस कर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस दमन के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य भर में जिलाधीश के कार्यालय के समय धरना प्रदर्शन किया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …