भुवनेश्वर. कुछ भी हो जाए मगर कोटिया की मोह माया आन्ध्र प्रदेश नहीं छोड़ पा रहा है. ओड़िशा प्रशासन के कड़े कदम भी उसकी मोह माया को भंग नहीं कर पा रहे हैं. कभी आन्ध्र अधिकारी आकर कोटिया में पौधारोपण करने के लिए मुफ्त में पौधों का आवंटन करते हैं तो कभी गांवों में घूमकर पशुओं का इलाज करते हैं तो कभी अस्थाई स्कूलों का दौरा कर बच्चों को पढ़ाने लगते हैं. यह सब ओड़िशा सरकार के लिए सिरदर्द का कारण बन गया है. इसके लिए ओड़िशा सरकार ने कोटिया में विकास कार्य को लगातार महत्व देती आ रही है.
हालांकि इन सबके बीच कोटिया में विकास का कार्य चलते समय विशेष आदर्श विद्यालय का निर्णय ओड़िशा सरकार की तरफ से लिया गया है. आन्ध्र की तरफ रूझान रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आदर्श विद्यालय संजीवनी का काम करने की बात कोरापुट के जिलाधीश ने कही है. उन्होंने कहा है कि इससे यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के अवसर मिलेगा. जिलाधीश ने कहा है कि जिले के पटांगी ब्लाक अन्तर्गत कोटिया पंचायत के समीप रहने वाले गांव के छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए गंजेई पदर में विशेष आदर्श विद्यालय खोला जाएगा. इसमें बच्चों को सीबीएससी पाठ्यक्रम में प़ढ़ाया जाएगा. तेलगू भाषा में पढ़ाई करने के लिए आन्ध्र की तरफ रूख करने वाले छात्र-छात्राओं को ओडिशा के आदर्श विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा है कि यह विद्यालय खुलने से कोटिया एवं पटांगी इलाके के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा मिलेगी. विद्यालय घर निर्माण होने तक गंजेई पदर में मौजूद आदिवासी जाति व जनजाति द्वारा निर्मित विद्यालय में पढ़ाई करेंगे.
Home / Odisha / कोटिआ में ओडिशा सरकार खोलेगी आदर्श विद्यालय: आन्ध्र प्रदेश की तरफ छात्रों के बढ़ते रूख को देखते हुए ओड़िशा सरकार ने लिया है निर्णय
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …