-
नौ तक रहेगा इस तरह का मौसम
-
नौ जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विशेष कर अंदरुनी ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को बारिश हुई. साथ ही अनेक स्थानों पर बादल छाये रहे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस तरह की स्थिति आगामी नौ फरवरी तक रह सकती है. मौसन विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश के अनेक हिस्सों में सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश आगामी चार दिनों तक होगी. इसके लिए विभाग ने नौ जिलों के विभिन्न स्थानों के लिए पीली चेतावनी जारी की है. इन जिलों में बलांगीर, बौद्ध, कंधमाल, सोनपुर, अनुगूल, नयागढ़, कटक, देवगढ़, सुंदरगढ़, केन्दुझर शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, सात व आठ फरवरी को केन्दुझर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, अनुगूल, ढेंकानाल, संबलपुर व झारसुगुड़ा में सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, कंधमाल, नयागढ़ व बलांगीर जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश होगी. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस समय गगन में बादल रहने के कारण रात के तापमान में कमी नहीं आयेगी, लेकिन नौ फरवरी के बाद बादल हटने के बाद तापमान में एक से दो डिग्री तक की कमी आ सकती है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
