-
दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक 100 प्रतिशत पहला टीकाकरण प्राप्त करने का लक्ष्य – पाणिग्राही
भुवनेश्वर. पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में रविवार को पहला ओमिक्रॉन मामला पाये जाने के साथ ही ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक विजय पाणिग्राही ने सोमवार को बताया कि राज्य के 41 लाख लोगों को अभी तक उनको कोरोना टीका की पहली खुराक नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि हमने दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक 100 प्रतिशत पहला टीकाकरण प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. अब तक कुल पात्र आबादी में से 87 प्रतिशत लाभार्थियों को खुराक मिल चुकी है. शेष 13 प्रतिशत या 41 लाख लोगों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है. पाणिग्राही ने बताया कि वर्तमान में हमने राज्य में टीकाकरण केंद्रों की संख्या में वृद्धि की है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जिन्हें टीके नहीं मिले हैं, वे बिना समय बर्बाद किए अपने नजदीकी केंद्रों पर जाएं और वैक्सीन जाब लें. पिछले सप्ताह दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है, जब आप लोग सहयोग करें.
पाणिग्राही ने बताया कि 54 प्रतिशत योग्य आबादी ने अपनी दोनों खुराक ले ली है. पाणिग्राही ने लोगों से कोविद-19 के खिलाफ अपने बचाव को कम नहीं करने का आग्रह किया, क्योंकि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं.