अनुगूल. नेहरू युवा केंद्र अनुगूल एवं मा हिंगुला फुटबॉल खिलाड़ी कल्याण संघ, बलरामप्रसाद के संयुक्त सहयोग से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. यह टूर्नामेंट छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा. आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से क्लबों के खिलाड़ी फुटबॉल, वॉलीबॉल और दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी प्रदीप कुमार जिला आरएसएस प्रभारी अनिल मोहंती, बलराम प्रसाद ग्राम समिति के सदस्य विनय कुमार साहू ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मा हिंगुला फुटबॉल क्लब के सभापति वेणुधर दास, सचिव रंजन कुमार बेहरा, आरत बेहरा, गणेश बेहरा समेत सभी क्लब के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में सहयोग किया. प्रतियोगिता के अंत में प्रखंड संजोजक सुशांत कुमार दास धन्यवाद ज्ञापन किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …