Home / Odisha / ओडिशा में कक्षा दसवीं तक के औसतन 28.87% छात्रों के पास थे स्मार्टफोन

ओडिशा में कक्षा दसवीं तक के औसतन 28.87% छात्रों के पास थे स्मार्टफोन

भुवनेश्वर. ओडिशा में पहली से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले औसतन 28.87% छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्मार्टफोन उलब्ध हैं. यह जानकारी स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने आज ओडिशा विधानसभा में भाजपा विधायक कुसुम टेटे के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.
मंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, कंधमाल जिले में केवल 13.38% छात्रों के पास स्मार्टफोन की पहुंच थी. इसके बाद रायगड़ा में 14.34 फीसदी, देवगढ़ में 14.87 फीसदी, गजपति में 15.34 फीसदी और बौध में 18.61% छात्र के पास स्मार्ट फोन थे.
खुर्दा जिले में सबसे अधिक 45.80% छात्रों के पास स्मार्टफोन की पहुंच थी. उसके बाद झारसुगुड़ा में 43.18%, केंद्रापड़ा में 42.27% और बरगड़ जिले में 41.22% छात्रों के पास स्मार्ट फोन थे. मंत्री ने बताया कि सितंबर 2020 में किए गए एक सर्वेक्षण पर यह डाटा आधारित है.
दाश ने आगे बताया कि कोविद-19 के खतरे को देखते हुए यूट्यूब लाइव के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया गया और विभिन्न विषयों पर तैयार किए गए वीडियो सोमवार से शुक्रवार तक दूरदर्शन (ओड़िया) पर एक घंटे तक प्रसारित किए गए.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *