कटक. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को कटक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से चार बैग से 24.5 लाख रुपये बरामद किया. इनमें 10 और 20 रुपये के नोट थे. इस सिलसिले में जाजपुर जिले के सेरापुर गांव के अरुण कुमार स्वाईं नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहा था. जांच के दौरान उनके पास चार बैगों में भरे गये 24.5 लाख रुपये बरामद हुए. बैग में 10 रुपये के कुल 1.4 लाख रुपये थे और शेष राशि 20 रुपये के थे. आरपीएफ ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …