कटक. चौद्वार के चारबटिया में प्रशिक्षण के लिए अपने दल के साथ पहुंचा एक जवान कटक रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कथित तौर पर कल दिल्ली से करीब 150 जवान कटक रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ग्रुप कॉल के दौरान ही उन्होंने देखा कि उनमें से एक गायब था.
लापता जवान की पहचान तेनजिन गाओबा के रूप में हुई है. इस संबंध में जीआरपी से शिकायत की गई है. इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
