मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले के कालीमेला प्रखंड के पोटेरू में शनिवार को एसएसबीएन के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बरगड़ जिले के गैसलेट निवासी दुर्योधन मांझी के रूप में बतायी गयी है. वह पोटेरू पुलिस चौकी में तैनात था. घटना के बाद आज सुबह मांझी को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

