भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ के मद्देनजर 19 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड समेत विभिन्न स्कूलों में आयोजित परीक्षाएं हुईं. हल्की बारिश के बीच राजधानी में बच्चों ने विद्यालय जाकर परीक्षाएं दीं. जिन जिलों में आज विद्यालय बंद हैं, वे हैं गंजाम, गजपति, पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, कोरापुट, रायगडा, कटक, खुर्दा, कंधमाल, केंदुझर, अनुगूल, ढेंकानाल, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, मालकानगिरि और मयूरभंज. एसआरसी, ओडिशा के कार्यालय द्वारा जारी चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजर आज विद्यालय को बंद करने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

