भुवनेश्वर. अब एक ही स्थान पर छह साल से अधिक रहने वाले शिक्षा अधिकारी व कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर गाइडलाइन तैयार की गई है. इससे जिला शिक्षा अधिकारी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी व उनके कार्यालय में कार्य करने वाले क्लर्कों का तबादला किया जाएगा. दास ने यह भी कहा है कि आगामी दिनों में शिक्षक–शिक्षिकाओं के लिए भी इस तरह की गाइडलाइन लाने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय किया जाएगा. आगामी शैक्षणिक सत्र से इस गाइडलाइन को लागू किया जाएगा.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …