भुवनेश्वर. चीन से लौटने वाले कंधमाल जिले के डाक्टर छात्र की नमूना रिपोर्ट में करोना वाइरस नहीं है. इस कारण छात्र इस बीमारी के संदेह से मुक्त है. डीएमईटी के निदेशक डा सीबीके मोहंती ने यह जानकारी दी. उन्हेंने बताया कि उनके नमूने का परीक्षण करने के लिए पुणे भेजा गया था. वहां से रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट में करोना वाइरस न होने का उल्लेख है. उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य से छह लोगों के नमूने पुणे भेजे गये हैं. इसमें से पांच लोगों के नमूने नेगेटिव आया है. अभी एक महिला की रिपोर्ट नहीं आयी है. उन्होने बताया कि राज्य में कुल 14 लोग इस बीमारी को लेकर आबजर्वेशन में हैं.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …