Home / Odisha / 32वां कोणार्क महोत्सव का भव्य उद्घाटन, पहली शाम रही ओडिशी के नाम

32वां कोणार्क महोत्सव का भव्य उद्घाटन, पहली शाम रही ओडिशी के नाम

कोणार्क. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल यहां वर्चुअल मोड के माध्यम से 32वें कोणार्क महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर की तलहटी में कोणार्क नाट्य मंडप में सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही ने किया.

कोणार्क उत्सव की पहली शाम के पहले सत्र में पद्मश्री माधवी मुद्गल और नई दिल्ली की टीम ने ओडिशी का प्रदर्शन किया.

उद्घाटन की पहली शाम को स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास, खेल और युवा मामलों के मंत्री तुषार कांति बेहरा, सीएम के सलाहकार एन बालकृष्णन, एएसआई ओडिशा सर्कल के अधीक्षक अरुण मलिक सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए.

पिछले साल की तरह इस साल भी कोविद प्रतिबंधों के बीच ओपन-एयर ऑडिटोरियम में केवल एक तिहाई दर्शकों को अनुमति दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …