भुवनेश्वर. चार दिसंबर को संभावित चक्रवात को देखते हुए पूर्व तट रेलवे ने 95 ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी है. यह जानकारी पूर्व तट रेलवे की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात ‘जवाद’ 3 और 4 दिसंबर को ओडिशा में लैंडफाल कर सकता है. इसे देखते हुए एहतियाती उपाय और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व तट रेलवे के क्षेत्र से गुजरने वाली 95 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें को 2, 3 और 4 दिसंबर 2021 को रद्द कर दिया गया है.
Check Also
संरक्षित वन क्षेत्र में हरित आवरण वृद्धि में ओडिशा दूसरे स्थान पर
राज्य ने संरक्षित वन क्षेत्र के भीतर 118.17 वर्ग किलोमीटर हरित आवरण में वृद्धि दर्ज …