-
आरपीएफ पुलिस की बहादुरी की चर्चा पूरे कटक में
-
खाकी वर्दी की बढ़ी शान, आरपीएफ का सीना हुआ चौड़ा
कटक. आरपीएफ कटक स्टेशन की सब-इंस्पेक्टर सविता रथ एवं हेड कांस्टेबल पीके दास की बहादुरी एवं निःस्वार्थ सेवा की चर्चा कटक शहर में ही नहीं, बल्कि रेलवे के कई आला अधिकारियों के बीच बनी हुई है. ऐसे जवानों की बहादुरी खाकी वर्दी के बारे में लोगों की चिंता धारणा दिन प्रतिदिन करती जा रही है. सविता रथ एवं पीके दास की बहादुरी ने खाकी वर्दी की शान को चार चांद ही नहीं लगाया बल्कि पूरे आरपीएफ के शान को बढ़ाया है. गौरतलब है कि सब-इंस्पेक्टर सविता रथ एवं हेड कांस्टेबल पीके दास ने आत्महत्या करने जा रही एक महिला को ही बचाया और उसको सुरक्षित घर भी पहुंचाया. महिला की कई घंटों तक काउंसलिंग करने के बाद समझा-बुझाकर उनके बेटों के हाथों सुपुर्द कर दिया. 25 नवंबर को नवभारत में खबर आने के बाद साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने जनरल मैनेजर ईस्ट कोस्ट रेलवे चंद्रसेखरपुर भुवनेश्वर को पत्र के माध्यम से उनका ध्यान आकर्षित कराया. उसके बाद रेलवे की ओर से सब-इंस्पेक्टर सविता रथ को नकद 1500 एवं हेड कांस्टेबल को नकद 1000 रुपये देकर पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी. इन दोनों को रेलवे की ओर से प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा.