भद्रक. जिले के बड़पड़ा के पास आज सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो कट्टर अपराधियों को पकड़ लिया गया है. इन दोनों की पहचान सोरो के प्रह्लाद दास और बालेश्वर जिले के नीलगिरि के सुशांत मल्लिक के रूप में हुई है. इन पर 26 नवंबर को भद्रक जिले के चरंपा इलाके में लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास एक एटीएम से 29 लाख रुपये की लूट का आरोप है.
दास और मल्लिक के पैरों में गोली लगी है. उनको शुरू में भद्रक के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया था और बाद में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एससीबीएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया.
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भद्रक ग्रामीण पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बड़पड़ा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर छापा मारा. इस दौरान दो अपराधियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और दो अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चार मैगजीन, तीन माउजर और धारदार हथियार बरामद किया है.
मुठभेड़ में भद्रक ग्रामीण पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी), आलोक जेना और कांस्टेबल श्रीकांत जेना सहित तीन पुलिस अधिकारियों को भी मामूली चोटें आई हैं.
मामले में हिरासत में लिये गए चार अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ये सभी कई तरह के अपराधों में शामिल बताए जा रहे हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …