बालेश्वर. जिले के सोरो में जंगली जानवर के काटने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से खरसाहपुर और आभाना गांवों के ग्रामीणों पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया है.
घायलों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं, जिन पर उनके घर में खेलते समय हमला किया गया था. बाकी पीड़ितों पर खेत में काम करने के दौरान हमला किये गये.
जंगली जानवर के हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जंगल में जानवर को पकड़ने और छोड़ने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …